Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विधायक बोले रेलवे और शुभेंदु मिलकर कर रहे हैं गंदी राजनीति
हुगली, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल विधायक रामेंदु सिंह राय नंदीग्राम के एक निवासी को धमका रहे हैं, जो तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दुकानदारी करते हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने यह मामला गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उठाया। उन्होंने लिखा कि तारकेश्वर के तृणमूल विधायक रामेंदु सिंह राय, मेरे नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के निवासी, जो आपके क्षेत्र में दुकान चलाते हैं, उन्हें धमका रहे हैं। क्या नंदीग्राम में आपकी मालकिन ममता बनर्जी की हार का बदला नंदीग्रामवासियों को शोषित करके लिया जा रहा है? एक बात याद रखिए –नंदीग्रामवासी जरूरी नहीं कि शुभेंदु अधिकारी के कार्यकर्ता हों, लेकिन शुभेंदु अधिकारी हर नंदीग्रामवासी के साथ है।
इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय ने रेलवे और शुभेंदु पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि वहां के स्थानीय दुकानदारों को आरपीएफ ने हटा दिया है। राजस्थान के एक व्यक्ति ने वहां दुकान किया है। उस दुकान में नंदीग्राम का व्यक्ति काम करता है। रेलवे भाजपा सरकार के अधीन है, राजस्थान में भाजपा की सरकार है और दुकान का कर्मचारी शुभेंदु के विधानसभा इलाके से है। स्थानीय लोगों को हटाकर रेलवे ने पार्टीबाजी की है। यही मैने कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय