Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर दिनाजपुर, 25 जुलाई (हि. स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जिले के सीमावर्ती गांव चायनगर से एक भारतीय तस्कर को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम गनीक खान उर्फ़ सुमन (29) है। आरोपित बांग्लादेशीयों के संपर्क थे और उसके मोबाइल में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्वीरें भी मिली है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीएसएफ के अनुसार, आरोपित ने खुलासा किया कि वह कुछ भारतीय और बांग्लादेशी तस्करों के साथ तस्करी की गतिविधियों में शामिल रहा है। बांग्लादेशी भी जानकारी हासिल करने के लिए उससे संपर्क करते थे। आरोपित के घर से हेमताबाद की पुलिस टीम ने एक लाख नौ हजार रुपये नकद बरामद किए है। जिनका इस्तेमाल प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी में होने का संदेह है। पकड़े गए तस्कर को जब्त वस्तुओं सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हेमताबाद थाना को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार