Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 24 जुलाई (हि. स.)। जिले के कुंती घाट इलाके में स्थित रेयॉन कारखाने में काम के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत श्रमिक का नाम राजनारायण चौधुरी (50) है। घायल श्रमिक की पहचान रविंद्र चौधुरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार सुबह मोर्निंग शिफ्ट के दौरान कारखाने के स्पिनिंग विभाग में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूत बनाने की मशीन का एक हिस्सा (पॉड) अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे के वक्त राजनारायण वहीं कार्यरत थे। तेज धमाके से मशीन का हिस्सा उनके सिर और गर्दन पर आकर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, रविंद्र चौधरी के हाथ में चोट आई। दोनों घायलों को तुरंत चुंचुड़ा के इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजनारायण को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद कारखाने के अंदर श्रमिकों में भारी रोष फैल गया। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं श्रमिकों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय