पुलिस ने लापता नाबालिका को बरामद किया, एक आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार


हुगली, 24 जुलाई (हि.स.)। हुगली ग्रामीण पुलिस के पांडुआ थाना की टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक लापता नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांडुआ थाना अंतर्गत मोंडलाई गांव की 15 वर्ष की एक किशोरी 18 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने 20 जुलाई को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस व गोपनीय सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई की तड़के पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत कोलसारा इलाके से नाबालिका को बरामद कर लिया।

घटना में शामिल 18 वर्षीय युवक साहेब मल्लिक को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय