Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,24 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना। जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ के बावजूद जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुना एवं दूरभाष पर वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मंशानुरुप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है। उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी