टीएसएच में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू, सात से 13 अगस्त से शुरू होगा प्रशिक्षण
टीएसएच का प्रतिकात्मक फोटो


कानपुर, 25 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद स्थित द स्पोर्ट्ज हब (टीएसएच) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के प्रतिभाशाली बच्चों को नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना को लेकर शुक्रवार काे समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि योजना के तहत आगामी बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जो दो अगस्त तक चलेगी। चयनित खिलाड़ियों के लिए सात अगस्त से चयन ट्रायल्स कराए जाएंगे, जिसके बाद 13 अगस्त (बुधवार) से नए बैच का नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू होगा।

बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसमें प्रमुख रूप से केएनएन के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, आईटी स्पेशलिस्ट अशुतोष विक्रम सिंह, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष संजीव पाठक, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. देवेश दुबे, ऑडी स्टेडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजीव गर्ग व ट्रांस स्टेडिया के प्रतिनिधि पी.के. श्रीवास्तव मौजूद रहे।

बैठक में योजना की अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि मार्च 2023 से जुलाई 2025 के बीच कुल 1223 खिलाड़ियों को पांच बैचों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से कई खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में 88 पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद