Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सीबीएसई में वीबीपीएस को मिला चार स्वर्ण सहित पांच पदक
प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज झलवा ने जौनपुर में 20 से 23 जुलाई तक सम्पन्न हुई सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। स्वर्ण पदक पाने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।वीबीपीएस टीम के प्रशिक्षक अनुराग सिंह के अनुसार गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल जौनपुर में आयोजित चैम्पियनशिप में अंडर-14 के आयु वर्ग 32 किग्रा. भार वर्ग में लवी चौधरी, अंडर-17 के 45 किग्रा. भार वर्ग में सत्यम यादव व 55 किग्रा भार वर्ग में अपूर्व पाण्डेय एवं अंडर-19 आयु वर्ग में कौशल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि अंडर-17 आयु वर्ग के 41 किग्रा. भार वर्ग में उत्कर्ष पाण्डेय को कांस्य पदक मिला है। पदक विजेताओं को कॉलेज के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी और प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र