अंबिकापुर: नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में सरगुजा के तीन खिलाड़ियों को मिला मौका, गाजियाबाद में दिखाएंगे दम
सरगुजा के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन


अंबिकापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिला एक बार फिर खेल जगत में गौरवान्वित हुआ है। जिले के तीन होनहार नेटबॉल खिलाड़ी आयुष्मान यादव, शबनम नाज और माही मंसूरी का चयन 14वीं सेंट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों में आयुष्मान यादव बालक वर्ग से जबकि शबनम नाज और माही मंसूरी बालिका वर्ग से शामिल की गई हैं। शबनम और माही दोनों शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर की छात्राएं हैं। ये खिलाड़ी गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में नियमित अभ्यास कर अपने प्रदर्शन को निखार रही हैं।

सरगुजा नेटबॉल संघ के अनुसार, यह चयन जिले के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि यहां के खिलाड़ी लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इन तीनों होनहार खिलाड़ियों को नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी. सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, खुशबू गुप्ता, सरगुजा जिला नेटबॉल संघ परिवार और सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह