ओरिएंटल कप 2025 : डीपीएस-आरकेपुरम की टीम फाइनल में पहुंची
ओरिएंटल कप 2025 : डीपीएस-आरकेपुरम की टीम फाइनल में पहुंची


- द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने दोनों वर्गों में दिखाया दमदार प्रदर्शन

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पब्लिक स्कूल और आरकेपुरम की टीम ओरिएंटल कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली लड़कों की टीम बन गई, जिसने शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए दोनों मुकाबलों में सधी हुई जीत दर्ज की। वहीं, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में जीत हासिल कर फाइनल की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा। लीग चरण का केवल एक राउंड शेष है और दोनों वर्गों में मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए हैं।

ओरिएंटल कप 2025 के पांचवें दिन की शुरुआत डीपीएस आरकेपुरम और नेवी चिल्ड्रन स्कूल के बीच कड़े मुकाबले से हुई, जिसमें डीपीएस ने 1-0 से जीत दर्ज की। निर्णायक गोल 27वें मिनट में आरव पाहवा ने किया। दिन के दूसरे मुकाबले में डीपीएस आरकेपुरम ने न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत को 4-0 से हराया। इस मैच में आयुष रंजन, आरव पाहवा (दिन का दूसरा गोल), और अफराज़ तारिक ने दो गोल किए। कोच गोवर्धन साहू के नेतृत्व में टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

ग्रुप ए में, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की लड़कों की टीम ने कोच सचिन रावत के मार्गदर्शन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज को 2-1 से हराकर शानदार वापसी की। डीपीएस के कृष्ण कुमार ने पहले हाफ में बढ़त दिलाई, लेकिन मदर्स इंटरनेशनल की ओर से दूसरे हाफ में राघव शर्मा और निर्वाण मानिक ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। इसी स्कूल की लड़कियों की टीम ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 से हराकर दबदबा दिखाया, जिसमें जपजीत कौर ने चार गोल किए और एक गोल प्रसंसा झा ने जोड़ा।

इसी दौरान लड़कियों के ग्रुप बी में डीपीएस वसंत कुंज ने कोच शिवम भारद्वाज के मार्गदर्शन में सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराया, जिसमें एकमात्र गोल आईशा ने किया। दिन के अंत में, डीपीएस वसंत कुंज की लड़कों की टीम ने अपनी पिछली हार से उबरते हुए अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 4-0 से हराया। इस मैच में गर्व खुल्लर और सतीश कुमार यादव ने दो-दो गोल किए और टीम को ग्रुप ए में तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाए।

जैसे-जैसे ग्रुप चरण समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, लड़कियों की सात में से छह टीमें अब भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं, वहीं लड़कों का ग्रुप ए भी पूरी तरह खुला हुआ है। लीग चरण के अंतिम मुकाबले सोमवार, 28 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मंगलवार, 29 जुलाई को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में होगा।

ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्रा. लि. के टाइटल प्रायोजक के रूप में समर्थन, और सेंट्रल पार्क एस्टेट्स (एसोसिएट प्रायोजक), ओशन बेवरेजेज (हाइड्रेशन पार्टनर), और निविया स्पोर्ट्स (फुटबॉल पार्टनर) के साथ, ओरिएंटल कप दिल्ली के स्कूल खेल कैलेंडर में अपनी मजबूत स्थिति लगातार बना रहा है। दिल्ली सॉकर एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट जमीनी स्तर पर संरचित और प्रतिस्पर्धी फुटबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा