चंदननगर निगम में हंगामा : गेट तोड़कर मेयर के कमरे तक पहुंची भाजपा, पुलिस ने बाहर निकाला
चंदननगर निगम में हंगामा: गेट तोड़कर मेयर के कमरे तक पहुंची भाजपा, पुलिस ने बाहर निकाला


हुगली, 24 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंदननगर नगर निगम में जमकर हंगामा किया। अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा ने चंदननगर के ‘छबीघर’ से एक जुलूस निकाला, जो करीब 12 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचा।

जैसे ही भाजपा कार्यकर्ता मुख्य गेट तक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन काफी देर तक धक्का-मुक्की के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गेट तोड़ दिया और सीधे मेयर के दफ्तर तक पहुंच गए। हालांकि मेयर उस समय अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिस कारण भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोई ज्ञापन दिए बिना ही लौट गया।

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे फिर से आएंगे और अपनी मांगों को मजबूती से उठाएंगे।

घटना की सूचना मिलते ही चंदननगर थाने की पुलिस, आईसी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक निगम परिसर से बाहर कर दिया।

इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनातनी और तेज होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय