मनबढ़ लाेगाें ने युवक काे मारी गोली
फोटो


देवरिया, 24 जुलाई (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में किसी बात को लेकर मनबढ़ लोगों ने एक युवक को पैर में गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने गुरुवार काे बताया कि आज डायल 112 पर सूचना मिली कि खुशी आरओ प्लांट पर काम करने वाले अमरेश कुशवाहा उर्फ छोटू (25) निवासी लंगड़ी देवरिया थाना कोतवाली को कुछ अज्ञात लोगों ने आपसी कहा सुनी के दौरान बायें पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है। जिसे परिजनाें नेइलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

इस सूचना के मिलते ही डायल 112 और सदर कोतवाली थाना पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने घायल से पूछताछ की है। शुरूआती जांच में पता चला है कि परिवार में कुछ समय पूर्व हुई किसी शादी समाराेह में घायल का किसी से विवाद हुआ था, जिसके चलते ही उन्हें गाेली मारी गई है। घायल की हालत सामान्य है। पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। घायल युवक के भाई के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक