Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 24 जुलाई (हि.स.)।शहर में संचालित एक निजी स्कूल के प्राचार्य के दो बेटों ने मिलकर कक्षा सातवीं में अध्ययनरत 11 वर्षीय छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र के स्वजनों ने गुरुवार को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्राचार्य के बेटों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को शहर के दानीटोला वार्ड में संचालित गुरुकुल विद्यासागर स्कूल के प्राचार्य के दो बेटों ने कक्षा सातवीं में अध्ययनरत एक छात्र के गाल पर कई तमाचा जड़ दिया। पीठ की भी जमकर पिटाई की। दूसरे दिन 24 जुलाई की सुबह छात्र के दर्द से कराहने पर पीड़ित छात्र ने मारपीट के घटना की जानकारी स्वजनों को दी, तो आक्रोशित स्वजन व समाजजन शहर के सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए। छात्र से मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ स्वजन व समाजजनों ने थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस को स्वजनों ने यह भी बताया कि एक साल पहले भी स्कूल की एक शिक्षिका ने इनके बेटे की पिटाई की थी। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगी थी, लेकिन फिर से इस तरह का कृत्य किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
छात्र के साथ मारपीट की घटना पर स्वजनों व समाजजनों के साथ थाना पहुंचे एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि स्कूल प्राचार्य के बेटों को किसने मारपीट का अधिकार दिया है। स्कूल में घुसकर किसी बच्चे को मारे, यह सरासर गलत है। वहीं सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकर ने इस घटने की निंदा करते हुए मारपीट करने वालों पर एसटी-एससी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।
मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
छात्र का मुलाहिजा कराया गया है। मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की विवेचना जारी है।
राजेश मरई, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा