Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (हि.स.)। ट्रेन के एसी डिब्बे से राजगंज से तृणमूल विधायक खगेश्वर रॉय के दो मोबाइल चोरी होने का मामला गुरुवार को सामने आया है। विधायक ने एनजेपी में उतरने के बाद जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगंज से तृणमूल विधायक खगेश्वर रॉय 21 जुलाई के कार्यक्रम के बाद सियालदह से दार्जिलिंग मेल से घर लौट रहे थे। वह ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी डिब्बे में सवार थे। आरोप है कि तृणमूल विधायक के दो महंगे मोबाइल गायब हो गए।
खगेश्वर रॉय ने बताया कि मालदा में अपनी सीट पर दो मोबाइल छोड़कर बाथरूम चले गए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि मोबाइल सीट पर नहीं थे। इसके बाद उन्होंने एनजेपी में उतरने के बाद जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
विधायक का आरोप है कि अटेंडेंट ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी डिब्बे में ही रहता है। ऐसे में सवाल उठता है कि वहां से मोबाइल कैसे चोरी हो गए। विधायक ने घटना के बाद रेलवे के सुरक्षा पर सवाल खड़े किये है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार