Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के तोर्सा नदी में नहाते समय दो युवकों के डूबने से मौत हो गई है। घटना गुरुवार को कूचबिहार शहर संलग्न कारिसाल इलाके की है। मृतकों के नाम शुवोजित सरकार (18) और रूपा दास (18) है।
सूत्रों के अनुसार, कई दोस्त तोर्सा नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान उनमें से चार नदी में डूबने लगे। हालांकि उनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से दो शुवोजित और रूपा नदी में डूब गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बरामद कर एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी इसी जगह दो किशोर डूब गए थे। उनके शव अभी तक नहीं मिल पाए है। एक ही जगह पर बार-बार ऐसी घटनाओं से सवाल उठने लगे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार