Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद, 24 जुलाई (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुनिया इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक का शव उसके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर नदी के किनारे से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदी महकमा अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान षष्ठी घोष के रूप में हुई है, जो भरतपुर थानांतर्गत आलूग्राम पंचायत का निवासी था। वह स्थानीय स्तर पर सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता था। मृतक की पत्नी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग चार बजे वे खेत के लिए मज़दूरों की तलाश में घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक वे घर नहीं लौटे। बाद में लोगों ने सूचना दी कि नदी किनारे एक शव पड़ा है।
इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मामले को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है। मृतक के दामाद भीमदेव पाल ने दावा किया है कि षष्ठी घोष को पहले भी कई बार जान से मारने की कोशिश की गई थी। उन्होंने इस हत्याकांड के पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह राजनीतिक रंजिश है या व्यक्तिगत शत्रुता – इसकी पुष्टि पूछताछ के बाद ही हो सकेगी। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की बात कह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर