Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांकुड़ा, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। एक सप्ताह पहले ही जिले में बज्रपात से दो लोगों की मौत हुई थी और अब एक ही दिन में इतने लोगों की मौत ने पूरे जिले में दहशत फैला दी है।
शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ जोरदार बज्रपात शुरू हो गया। सबसे अधिक प्रभावित हुआ ओंदा ब्लॉक, जहां कुल चार लोगों की जान गई। मृतकों में ओंदा के कमरकाटा निवासी नारायण सर (48), रामकृष्णपुर की तिलका माल (49), माकरकोंदा भादुलडांगा गांव की जवा बाउरी (38) और छागुलिया गांव की प्रतिमा राय (32) शामिल हैं।
इसके अलावा, इंदस थाना क्षेत्र के बांगालचक गांव में बिजली गिरने से शेख इस्माइल मंडल (60) की मौत हुई और बुलटी बागदी नामक महिला घायल हो गईं। कोतुलपुर के खीरी गांव में जियाउल हक मोल्ला (50) की मौत हुई जबकि आसपिया मोल्ला गंभीर रूप से घायल हुईं। पात्रशायेर थाना अंतर्गत कांटाबन उदयपल्ली स्कूल के पास जीवन घोष (20) की जान चली गई। जयपुर ब्लॉक के खरिकाशुली गांव में उत्तम भुइंया (38) की मौत हुई और विष्णुपुर के बैकुंठपुर गांव में मदन बागदी की जान गई।
इस समय जिले में धान की खेती का काम जोरों पर है और अधिकतर किसान खेतों में व्यस्त रहते हैं। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि अचानक मौसम खराब होने और बिजली गिरने से लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचने से पहले ही इसकी चपेट में आ गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय