हरियाली पर भटगांव के ग्रामीणों ने 151 पौधे रोपे, संरक्षण का संकल्प लिया
हरियाली के अवसर पर ग्राम भटगांव में पौधा लगाते हुए सरपंच फागू राम साहू एवं ग्रामीण।


धमतरी, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर से लगे ग्राम पंचायत भटगांव के ग्रामीणों ने आज गुरुवार को हरियाली पर्व के अवसर पर गांव में पौधारोपण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न फल, फूल एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्राम पंचायत भटगांव के ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से शासकीय भूमि पर पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। यह प्रयास समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने चिरईजाम, सीता फल, जाम, मूनगा, नीम, कटहल सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। सरपंच भटगांव फागू राम साहू ने बताया कि ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरियाली त्योहार के अवसर पर श्रमदान कर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया है, जो अनुकरणीय है। उपसरपंच डामेश्वर साहू ने ग्रामीणों के इस पहल की सराहना करते हुए सभी लोगों से बारिश के सीजन में एक पौधा लगाने की अपील की।

ग्रामीण वेदप्रकाश सिन्हा, भेदराम ध्रुव, तोरण ध्रुव एवं भागी राम साहू ने बताया कि आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर गांव के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने मिलकर 151 पौधा लगाया। यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति उनके गहरे सम्मान एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है। आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण जैसे चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में भटगांव के लोगों ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना कर्तव्य एवं जिम्मेदारी समझ कर पौधारोपण किया है, यह पहल काबिले तारीफ है। इस अवसर पर मोंटी साहू, मुकेश साहू, केशो राम साहू, मुकेश साहू, चोखे लाल साहू, भेनू राम साहू, रोशन साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा