अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा
शमिक भट्टाचार्य


कोलकाता, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 को लक्ष्य कर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की तैयारी तेज कर दी है। नये प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य की अगुवाई में एक नई टीम का खाका लगभग तैयार हो चुका है।

पार्टी के एक शीर्ष नेता के मुताबिक, इस नई कमेटी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंज़ूरी भी मिल चुकी है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगस्त के पहले सप्ताह के भीतर नई राज्य कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी।

उक्त नेता ने बताया कि शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर कमेटी के संभावित बदलावों पर चर्चा की थी। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस बार पुराने और अनुभवी नेताओं को विशेष महत्व दिया जाएगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिन वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया गया था या निष्कासित किया गया था, उन्हें भी नई कमेटी में जगह मिल सकती है। इसके लिए उनके निलंबन जैसे अनुशासनात्मक निर्णयों को वापस लिया जा रहा है।

नई कमेटी के गठन में शमिक भट्टाचार्य के पुराने सहयोगी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। पार्टी के अंदर चर्चा है कि इससे पुराने कार्यकर्ताओं में जोश लौट सकता है और सांगठनिक ढांचे को मजबूत किया जा सकेगा।

इसके साथ ही पार्टी के मीडिया सेल, प्रवक्ता पद और विभिन्न मोर्चा संगठनों में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं। कुछ वरिष्ठ और अनुभवी चेहरों को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई जा रही है।

हालांकि, राज्य कमेटी में बदलाव को लेकर मौजूदा पदाधिकारियों में बेचैनी भी साफ दिख रही है। पार्टी के अंदरूनी हलकों में इस बात को लेकर कश्मकश चल रही है कि कौन रहेगा और किसे बाहर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर