Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार को जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर में संदिग्ध घुसपैठ के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तलाशी अभियान चलाया।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बुधवार देर रात शुरू हुआ और गुरुवार तक जारी रहा। जवानों ने सीमा पर बाड़ के पास अग्रिम गांवों, खेतों और घने वनस्पतियों में समन्वित तलाशी अभियान चलाया।
एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि आर.एस. पुरा और अरनिया सेक्टरों में भी घुसपैठ की चेतावनी जारी की गई है जिसके बाद रात में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा पार किसी भी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त जवान, डॉग स्क्वॉड और थर्मल इमेजिंग उपकरण तैनात किए गए हैं।
दुर्गम इलाकों की जाँच में जमीनी सैनिकों की सहायता के लिए ड्रोन निगरानी भी शुरू की गई। आगामी राष्ट्रीय आयोजनों और त्योहारों से पहले आतंकवादियों द्वारा सीमा के संवेदनशील हिस्सों में घुसपैठ के प्रयासों को लेकर जारी चिंताओं के बीच यह बढ़ी हुई गतिविधि देखी जा रही है।
सीमा रेखा के पास रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम सुरक्षा चौकी को देने की सलाह दी गई है।
बीएसएफ अधिकारी के अनुसार हालांकि तलाशी के दौरान किसी भी तरह के संपर्क या गोलीबारी की सूचना नहीं मिली फिर भी आने वाले दिनों में अलर्ट जारी रहेगा।
एक अधिकारी ने कहा कि सभी सीमा चौकियों को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है और एक मजबूत बहुस्तरीय रक्षा तंत्र सुनिश्चित करने के लिए अन्य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय को मजबूत किया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी हमले के बाद जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंक के पूरे तंत्र को ध्वस्त करने के लिए आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों को निशाना बनाकर आक्रामक रूप से आतंकवाद-रोधी अभियान चला रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह