Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 24 जुलाई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार ने कमिशन के द्वारा दी गई प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब आगामी सात और 14 सितंबर को दो चरणों में लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
स्कूल सर्विस कमिशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के साथ विचार-विमर्श के बाद इन तारीखों को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में सात सितंबर को कक्षा नौवीं और दसवीं के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी, जबकि दूसरे चरण में 14 सितंबर को कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया आयोग द्वारा चल रही है। आयोग जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय