Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने जम्मू उत्तर के विधायक शाम लाल शर्मा के साथ मिलकर बरनई जम्मू में नव स्थापित आभूषण शोरूम श्री ज्वैलर्स का उद्घाटन किया। इस शोरूम के मालिक और प्रबंधक सौरव सूरी और नैन्सी सूरी हैं जो इस क्षेत्र के ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध युवा उद्यमी हैं।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने मालिकों को उनकी पहल के लिए बधाई दी और केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में स्व-रोज़गार और उद्यमशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला।
शर्मा ने कहा ऐसे उद्यमों का उद्घाटन केवल व्यवसाय के लिए नहीं बल्कि अवसर और आजीविका के सृजन के लिए भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को ज़ोरदार तरीके से बढ़ावा दे रही है। मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और वित्तीय समावेशन जैसी योजनाओं ने अनगिनत युवाओं को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनने के लिए सशक्त बनाया है।
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि श्री ज्वैलर्स जैसी पहल न केवल स्थानीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करती हैं बल्कि क्षेत्र में रोज़गार सृजन और आर्थिक मज़बूती में भी योगदान देती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता