सकीना इत्तू ने जेवीसी अस्पताल बेमिना का किया निरीक्षण
सकीना इत्तू ने जेवीसी अस्पताल बेमिना का किया निरीक्षण


श्रीनगर 24 जुलाई (हि.स.)। जन सेवा और स्वास्थ्य सेवा जवाबदेही के प्रति उल्लेखनीय प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने जेवीसी अस्पताल बेमिना का मध्यरात्रि में औचक निरीक्षण किया और रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता के साथ-साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता का भी आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री मध्यरात्रि के बाद भी वार्ड दर वार्ड गईं और डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सा आपूर्ति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों की उपलब्धता की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं, प्रसूति देखभाल, स्वच्छता और रोगी वार्डों की स्थिति सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे का विस्तृत जायजा लिया।

उन्होंने रोगियों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत की और उनकी चिंताओं, प्रतिक्रियाओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।

मंत्री ने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के रोस्टर रजिस्टर की भी जाँच की और रोस्टर रजिस्टर के अनुसार डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की उपलब्धता के लिए सख्त निर्देश दिए।

डॉक्टरों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में चौबीसों घंटे जवाबदेही के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सेवा कोई 9 से 5 बजे तक की सेवा नहीं है, अस्पतालों को 24 घंटे पूरी तरह से कार्यशील और उत्तरदायी होना चाहिए।

मंत्री ने जवाबदेही बढ़ाने और समय की परवाह किए बिना देखभाल की निरंतर गुणवत्ता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ हर समय, खासकर रात के समय जब लोग सबसे ज़्यादा असुरक्षित होते हैं, रोगी-केंद्रित और उत्तरदायी होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जनता ने मंत्री से बातचीत करते हुए आधी रात को किए गए उनके औचक निरीक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाने के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता