बंगाल की दो बेटियों की शानदार सफलता, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता, 24 जुलाई (हि.स.)। एक बार फिर से शिक्षा के क्षेत्र में बंगाल ने पुनः गौरव हासिल किया है। यूजीसी-नेट जून 2025 परीक्षा में राज्य की दो छात्राओं ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है, जिससे पूरे बंगाल गर्व महसूस कर रहा है।

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा अनुमंडल की निवासी नीलूफा यासमिन ने बंगाली विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह एक असाधारण उपलब्धि है, जिसने राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

दूसरी तरफ, कोलकाता की रिक्ता चक्रवर्ती ने मीडिया और पत्रकारिता विषय में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता ने भी राज्य की गौरव को बढ़ाया है। ‌

इन दोनों मेधावी छात्राओं की सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी है। गुरुवार को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि नीलूफा और रिक्ता तुम दोनों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल खुद को, बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने दोनों छात्राओं के अभिभावकों, परिवारजनों और शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय