रियासी उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों की समीक्षा की
रियासी उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों की समीक्षा की


रियासी 24 जुलाई (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के सुचारू और सफल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रियासी उपायुक्त निधि मलिक की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुखों ने भाग लिया और आगामी राष्ट्रीय समारोह के सुचारू संचालन पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह जनरल जोरावर सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगी जिसके बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों के छात्रों की टुकड़ियों द्वारा औपचारिक मार्च पास्ट किया जाएगा।

विस्तृत चर्चा के बाद उपायुक्त ने बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल और बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, परिवहन, पुरस्कार वितरण, सरकारी भवनों की रोशनी, प्राथमिक चिकित्सा, पीएएस, दमकल और अन्य रसद संबंधी पहलुओं के संबंध में निर्देश जारी किए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि समारोह को सुचारू और उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूरी कर ली जाएँ।

परेड के अलावा स्कूली बच्चे राज्य और देश की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। व्यवस्थाओं की देखरेख और विभागों के बीच समन्वय के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

उपायुक्त ने उत्सव के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए सभी सरकारी और विरासत भवनों को रोशन करने के महत्व पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को तैयारियों को शीघ्रता से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी एसडीएम को बैठकें आयोजित करने और अपने-अपने उप-मंडलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए इसी तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीडीसी सुखदेव सिंह सम्याल, एसएसपी आईआरपी प्रथम बटालियन अनीता शर्मा, एडीसी राकेश कुमार, एडिशनल एसपी इफ्तिखार अहमद, सीपीओ नरिंदर कुमार, एसीडी, जेपीडीसीएल और जल शक्ति के एक्सईएन, रियासी और भोमग के तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी तथा एसडीएम वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता