Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। डॉ अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे ओरिएंटल कप 2025 के चौथे दिन संस्कृति स्कूल की बालिका टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। टीम की स्टार खिलाड़ी अमिना अब्दाली ने एकतरफा मुकाबले में छह गोल दागते हुए टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 9–0 से पराजित किया। इस शानदार जीत के साथ संस्कृति स्कूल की टीम ने फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।
टीम की ओर से दीक्षा जोशी, श्रीपर्णा मित्रा और अदिति चमोली ने भी एक-एक गोल कर जीत में योगदान दिया। संस्कृति स्कूल की यह दोहरी चैम्पियन टीम कोच केशव चंद्र दुकलान के मार्गदर्शन में खेल रही है।
बालक वर्ग के मुकाबलों में रोमांच, टॉप 6 टीमें लीग चरण में पहुंचीं
बालक वर्ग में दूसरे राउंड के नॉकआउट मुकाबले संपन्न हो गए, जिसके बाद अब लीग चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस चरण में शीर्ष 6 टीमें दो समूहों में बांटी जाएंगी। चयनित टीमें हैं- डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस आरके पुरम, नेवी चिल्ड्रन स्कूल, न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल (साकेत), द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (नोएडा)।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा