Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्रेटर नोएडा, 24 जुलाई (हि.स.)। जमीनी स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 स्पोर्ट्स ने गुरुवार को नोएडा कबड्डी लीग (एनकेएल) की घोषणा की। पहली बार किसी जिले में फ्रेंचाइज़ी फॉर्मेट में कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है, जो नोएडा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को एक अनोखा मंच प्रदान करेगा।
यह लीग जिला गौतम बुद्ध नगर कबड्डी संघ के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है और इसका आयोजन 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और 31 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
गुरुवार को आयोजित आधिकारिक लॉन्च इवेंट में जिला गौतम बुद्ध नगर कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र नगर और लीग डायरेक्टर्स मुकेश भाटी, मनीष भाटी एवं दीपक भाटी उपस्थित रहे।
नोएडा कबड्डी लीग के शुभारंभ के मौके पर जितेन्द्र नगर ने कहा, “नोएडा कबड्डी लीग जमीनी प्रतिभाओं को निखारने और कबड्डी को एक पेशेवर मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।”
लीग के पहले संस्करण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती 8 दमदार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें शामिल हैं- रॉयल रबूपुरा, जेवर जानबाज़, कसाना किंग्स, ग्रेटर नोएडा महाराजा, बिशरख बाहुबली, नोएडा किंगडम, डंकौर द्रोण, और दादरी दबंग।
इस लीग का प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा। 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी भी लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे।
नोएडा कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण 50 से अधिक देशों में किया जाएगा और इसे भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टेलीविजन और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा