Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। आज जम्मू स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त उपाध्यक्षों ने औपचारिक रूप से अपनी संगठनात्मक ज़िम्मेदारियाँ संभालीं। कार्यभार संभालने वाले नेताओं में प्रिया सेठी, राजीव चरक, राकेश महाजन, रेखा महाजन और रशपाल वर्मा शामिल थे।
समारोह की अध्यक्षता भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा ने की जिन्होंने नई टीम को बधाई दी और उनकी लगन व क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के ज़मीनी स्तर पर जुड़ाव को मज़बूत करने और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर ज़ोर दिया कि इसकी विचारधारा केंद्र शासित प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया भी उपस्थित थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में पार्टी के ढांचे को मज़बूत करने के लिए किए जा रहे संगठनात्मक प्रयासों की सराहना की।
नवनियुक्त उपाध्यक्षों ने उन्हें महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने समाज के हर वर्ग तक पहुँचने और समावेशी विकास एवं सुशासन के भाजपा के दृष्टिकोण को कायम रखने के लिए अथक परिश्रम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता