Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सागर, 24 जुलाई (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “नशे से दूरी है जरूरी” शीर्षक से 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सागर शहर के प्रमुख स्थलों- तीन बत्ती चौराहा एवं बस स्टैंड क्षेत्र में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा स्वयं उपस्थित रहे एवं उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस के इस जनहितकारी अभियान को मजबूत बनाने की अपील की। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर की एन.एस.एस. (NSS) इकाई की छात्राओं द्वारा दी गई, जिसमें उन्होंने नशे की प्रवृत्ति के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों को जीवंत अभिनय के माध्यम से दर्शाया। छात्राओं की प्रस्तुति ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और उपस्थितजनों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी द्वारा दिया गया यह संदेश न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में नशे के विरुद्ध सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास भी है।” इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपालगंज, अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे। सागर पुलिस निरंतर इस अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता गतिविधियों का संचालन कर रही है और समाज को नशामुक्त बनाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर