जबलपुरः मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बालगृहों के बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
जबलपुरः मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बालगृहों के बच्चों ने दी प्रस्तुतियां


जबलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। शासकीय एवं अशासकीय बालगृहों के बच्चों की प्रतिभा को मंच पर अवसर प्रदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति के सहयोग से शुक्रवार शाम को भंवरताल के समीप स्थित संस्कृति थिएटर में एक दिवसीय मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

महोत्सव में जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मंडला एवं कटनी तथा शहडोल संभाग के अनूपपुर सहित कुल सात जिलों के बारह बालगृहों के लगभग दो सौ बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लंबी कूद, ऊंची कूद, कैरम, शतरंज, दौड़, एकल गायन, नाटक, काव्यपाठ एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। नोडल अधिकारी माधुरी रजक ने महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी।

महोत्सव में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष व्यास, सदस्य नीतू पाण्डेय, सीमा सिंह चौहान, मेघा पवार, जितेंद्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक संभागीय बाल भवन जबलपुर शिवानी मौर्य, अधीक्षक शासकीय बाल गृह जबलपुर प्रीति साहू, साहित्यकार गिरीश बिल्लौरे मुकुल, गीत पराग की सम्पादक डॉ. गीता गीत, मोहिनी मोघे, शिप्रा सुल्लेरे, देवेंद्र यादव एवं सोमनाथ सोनी का योगदान अहम रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर