सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कर रही कार्यः विजयवर्गीय
आष्टा में आयोजित कार्यक्रम


- मंत्री विजयवर्गीय ने आष्टा में 18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीहोर, 25 जुलाई (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के पात्रतानुसार अनेक योजनाओ का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा अनेक सड़कें बनाई जा रही हैं, जिसे परिवहन के साथ ही विकास को भी रफ्तार मिली है।

मंत्री विजयवर्गीय शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 18 करोड़ 59 लाख 86 हजार रुपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आज हमारी भारतीय सेना आतंकवादियों को घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देती है।

विजयवर्गीय ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हमारा नगर स्वच्छ हो। स्वच्छता किसी भी क्षेत्र के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है। यदि हमें अपने शहर को विकसित बनाना है तो हमे सबसे पहले अपने शहर को स्वच्छ बनाना होगा। इतना ही नही बल्‍की हमें अपने शहर को नशामुक्त भी बनाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को नशा‍मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़, विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हेंमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मंत्री विजयवर्गीय ने 1098.57 लाख रूपये लागत के नवनिर्मित पार्वती पुल (अटल सेतु) का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 79.68 लाख रुपये लागत के 03 संजीवनी क्लीनिकों का भी लोकार्पण किया। विजयवर्गीय ने 422.54 लाख रुपये लागत के नवीन नगरपालिका कार्यालय भवन, 209.07 लाख रुपये लागत के वॉटर बॉडी रिज्यूविशन (खेड़ापति कमल तालाब) तथा 50 लाख रुपये लागत के एक गौभोज एवं पांच नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का भूमिपूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर