Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में बांग्ला भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की अपील की। यह बयान उन्होंने महानायक उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘महानायक सम्मान’ समारोह में दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भाषा सुंदर है, हर गीत मधुर होता है, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए। नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव सिखाना जरूरी है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विविधता में एकता की भावना के साथ-साथ प्रत्येक राज्य को अपनी भाषा और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करनी चाहिए।
ममता ने धारावाहिक निर्माताओं से हिंदी तक सीमित न रहने की अपील करते हुए कहा कि जब वे धारावाहिकों में गाने शामिल करते हैं, तो केवल हिंदी तक ही क्यों सीमित रहते हैं? हमारे पास ऐसे प्रतिभाशाली लोग हैं जो बांग्ला में अद्भुत गीत लिखते हैं और उन पर मधुर धुनें रचते हैं। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है, जिसमें भावना और मधुरता भरी है।
मुख्यमंत्री ने धारावाहिकों में हिंसा, आत्महत्या और नकारात्मक विषयवस्तु दिखाने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रही कि सभी ऐसा करते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ टीआरपी के लिए एपिसोड खींचने के चक्कर में समाज में ज़हर घोलने वाला कंटेंट परोसते हैं, जो बच्चों पर बुरा असर डालता है। क्या हम सरल जीवन की खुशियों पर आधारित सकारात्मक कहानियां नहीं दिखा सकते?
ममता बनर्जी ने फिल्म निर्माताओं से भी आग्रह किया कि अन्य भाषाओं की फिल्मों को स्थान दें, लेकिन प्राथमिकता बांग्ला सिनेमा को मिलनी चाहिए। उन्होंने बांग्ला संगीत की स्वर्ण युग की भी चर्चा की और हेमंत मुखर्जी, श्यामल मित्र, संध्या मुखर्जी और निर्मला मिश्रा जैसे दिग्गज गायकों को याद किया।
उत्तम कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों में हम उन्हें भूल नहीं पाए हैं और न ही आगे कभी भूल पाएंगे। वह सदा के लिए हमारे दिलों के महानायक बने रहेंगे।
समारोह में प्रख्यात निर्देशक गौतम घोष को उनके दशकों लंबे सृजनात्मक योगदान के लिए ‘महानायक श्रेष्ठ सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, गायक रूपंकर बागची, ईमान चक्रवर्ती, अभिनेत्री गर्गी रॉयचौधरी, प्रोडक्शन डिजाइनर आनंद अध्या और मेकअप कलाकार सोमनाथ कुंडु को ‘महानायक सम्मान’ से नवाजा गया।
इस मौके पर बंगाल के कई चर्चित फिल्मी हस्तियां, जैसे प्रोसेनजीत चटर्जी और देव, भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतम दा जैसे आइकॉनिक निर्देशक को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है, यह सम्मान पहले ही दिया जाना चाहिए था। अन्य सम्मानित कलाकारों ने भी राज्य को गौरवान्वित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर