Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डोडा, 24 जुलाई (हि.स.)। अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय टूर्नामेंट आज यहाँ आयोजित लड़ाकू खेलों की प्रतियोगिताओं के बीच शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और खेल कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में कार्य कर रहा है। ताइक्वांडो और कुश्ती (लड़कों के लिए एएजी) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों से आए 280 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में युवाओं की उच्च ऊर्जा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना झलकी जिन्होंने असाधारण खेल कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। उनके समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए विजेताओं और उपविजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और खेल उपलब्धियों को मान्यता देते हुए पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह आयोजन महानिदेशक युवा सेवा एवं खेल, जम्मू-कश्मीर अनुराधा गुप्ता और उपायुक्त हरविंदर सिंह के निर्देशन में संयुक्त निदेशक जम्मू विनाक्षी कौल के मार्गदर्शन और जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (डीवाईएसएसओ) जफर हैदर शेख की देखरेख में किया जा रहा है। इस अवसर पर डीवाईएसएसओ डोडा जफर हैदर शेख ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में समर्पित कार्य के लिए पूरे स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से जिले भर के लड़कों और लड़कियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फील्ड स्टाफ के योगदान की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह