भारत का इंग्लैंड दौरा 2026 : जुलाई में खेली जाएंगी टी20 और एकदिनी सीरीज़
सूर्यकुमार यादव शॉट खेलते हुए


नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2026 के लिए पुरुष और महिला टीमों के कार्यक्रम की घोषणा की। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेंगी। इस दौरान पुरुष टीम पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी, जबकि महिला टीम तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी।

पुरुष टीम के टी20 आई सीरीज़ की शुरुआत 1 जुलाई को डरहम में होगी, जबकि वनडे सीरीज़ 14 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगी। महिला टीम का एकमात्र टेस्ट मैच 10 जुलाई को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम ने आखिरी बार जुलाई 2022 में इंग्लैंड का सफेद गेंद दौरा किया था, जहां उसने टी20 और एकदिनी दोनों सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी।

भारत बनाम इंग्लैंड पुरुष टीम का कार्यक्रम (2026)

1 जुलाई: पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम – रात 11:00 बजे IST

4 जुलाई: दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर – शाम 7:00 बजे IST

7 जुलाई: तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – रात 11:00 बजे IST

9 जुलाई: चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल – रात 11:00 बजे IST

11 जुलाई: पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय – यूटिलिटा बाउल, साउथैम्पटन – रात 11:00 बजे IST

14 जुलाई: पहला एकदिनी – एजबेस्टन, बर्मिंघम – शाम 5:30 बजे IST

16 जुलाई: दूसरा एकदिनी – सोफिया गार्डन, कार्डिफ – शाम 5:30 बजे IST

19 जुलाई: तीसरा एकदिनी – लॉर्ड्स, लंदन – दोपहर 3:30 बजे IST

भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम का कार्यक्रम (2026)

28 मई: पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय – एंबेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड – रात 11:00 बजे IST

30 मई: दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल – समय घोषित होना बाकी

2 जून: तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय – द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन – रात 11:00 बजे IST

10 जुलाई: एकमात्र टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन – दोपहर 3:30 बजे IST

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे