Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। भारत-ए महिला टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल और स्पिनर प्रिया मिश्रा को फिटनेस कारणों के चलते दौरे से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले 10 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में ही दोनों की भागीदारी को फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन बताया गया था।
दोनों खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और रिटर्न-टू-प्ले प्रोटोकॉल से गुजर रही हैं।
भारत ए महिला टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ खेलेगी, जिसमें तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय रेड-बॉल मुकाबला शामिल है।
टीम में बदलाव और नए शामिल खिलाड़ी
टीम में बदलाव के तौर पर धारा गुजर को मौका मिला है, जो पहले से ही एकदिवसीय और मल्टी-डे स्क्वाड का हिस्सा थीं, अब तीनों फॉर्मेट में खेलेंगी। इसके अलावा, प्रेमा रावत टी20 टीम में थीं, अब सभी प्रारूपों में चुनी गई हैं। जबकि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
इंडिया-ए महिला टीम का अपडेटेड स्क्वाड-
टी20 टीम
कप्तान: राधा यादव | उप-कप्तान: मिन्नू मणि
शफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकोर, टिटास साधु, धारा गुजर।
वनडे टीम
कप्तान: राधा यादव | उप-कप्तान: मिन्नू मणि
शफाली वर्मा, तेजल हासबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया।
मल्टी-डे (चार दिवसीय टेस्ट) टीम
कप्तान: राधा यादव | उप-कप्तान: मिन्नू मणि
शफाली वर्मा, तेजल हासबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय