Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलीपुरद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला थाना अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित शिक्षक का नाम भास्कर पाल है और वह विद्यालय में भूगोल पढ़ाते हैं।
गुरुवार सुबह पुलिस ने भास्कर पाल को शामुकतला बाजार इलाके से गिरफ्तार किया और उन्हें अलीपुरद्वार की अदालत में पेश किया गया।
आरोप के अनुसार, गत चार महीनों से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की छात्राएं बैड टच यानी अनुचित शारीरिक स्पर्श का शिकार हो रही थीं। छात्राओं ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई, जिन्होंने स्कूल प्रशासन को मामले से अवगत कराया। लेकिन आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
अभिभावकों ने सीधे जिला बाल कल्याण समिति से संपर्क किया। जिला बाल कल्याण समिति ने तीन सदस्यों की एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान छात्राओं के आरोपों को सत्य पाया गया।
जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर शामुकतला थाने में रिपोर्ट जमा की गई, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
इस गंभीर मामले पर स्कूल प्रशासन और प्रबंधन समिति ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय