सोनारपुर में फर्जी दस्तावेज रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार
सोनारपुर में फर्जी दस्तावेज रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार


सोनारपुर, 24 जुलाई (हि.स.)।

फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह में शामिल होने के आरोप में राजपुर सोनारपुर नगरपालिका क्षेत्र के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन के काउंसिलर जयंत सेनगुप्ता के हस्ताक्षर की नकल करके एक के बाद एक कई अहम सरकारी दस्तावेज़ तैयार किए जा रहे थे। इन दस्तावेजों में इनकम सर्टिफिकेट, ब्लड रिलेशन सर्टिफिकेट जैसे प्रमाणपत्र शामिल हैं, जिनमें काउंसिलर का नाम और फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल कर इन्हें कई वार्डो में वितरित किया जा रहा था।

सिर्फ वार्ड नंबर तीन ही नहीं, बल्कि नौ, बारह और चौंतीस नंबर वार्ड में भी ये दस्तावेज़ कथित तौर पर पहुंचाए गए थे।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी दस्तावेजों का सीरियल नंबर एक जैसा था । इससे साफ है कि यह धोखाधड़ी एक योजना के तहत एक तरीके से लंबे समय से चल रही थी।

इस मामले में ढालुआ नवपल्ली का निवासी प्रशांत नाथ को गिरफ्तार किया गया है। वह राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर दो का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेशे से वह दस्तावेज बनाने का काम करता था, लेकिन इसके आड़ में उसने एक फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करने की फैक्ट्री खड़ी कर ली थी। जहां एक के बाद एक नकली दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र सहित कई सरकारी पहचान पत्र बनाए जा रहे थे।

पुलिस अब जांच कर रही है कि इस जालसाजी के गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। ये फर्जी फॉर्म और नकली मुहरें कहां से आती थीं। इसकी भी जांच की जा रही है।

जांचकर्ता अधिकारियों का कहना है कि अगर सतर्कता नहीं बरती जाती, तो आम लोग भी इस धोखाधड़ी के शिकार हो सकते थे। पुलिस अब पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए सक्रिय जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय