डीआईजी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए एथलीटों को हरी झंडी दिखाई
डीआईजी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए एथलीटों को हरी झंडी दिखाई


जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पुलिस के उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने स्पेशल ओलंपिक भारत जेकेयूटी (एसओबी) के विशेष एथलीटों की एक टीम को बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए खेल बीओसीसीई की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाई।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्पेशल ओलंपिक भारत के छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एथलीटों का चयन किया जा सके। ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी जम्मू शिव कुमार शर्मा आईपीएस ने विशेष एथलीटों को स्वर्ण पदक जीतकर जम्मू कश्मीर को सम्मान और प्रशंसा दिलाने विश्व विशेष ओलंपिक स्पर्धाओं के लिए अर्हता प्राप्त करने और विश्व खेलों में महान राष्ट्र भारत को और अधिक सम्मान दिलाने की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया, जो हमारे लिए एक अद्भुत उत्सव होगा।

क्योंकि हमारे भारतीय विशेष एथलीटों ने पहले भी बर्लिन और इटली के विश्व खेलों में ऐसा किया है जिसकी हमारे माननीय प्रधान मंत्री मोदी ने सराहना की है। मैं डॉ. अश्विनी जोजरा, संस्थापक अध्यक्ष और क्षेत्र निदेशक विशेष ओलंपिक भारत जेकेयूटी और उनकी टीम के समर्पण और जुनून की गहराई से सराहना करता हूं जिन्होंने 2007 में जेकेयूटी और लेह यूटी में विशेष ओलंपिक के इस महान मिशन को लाया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता