सीआरपीएफ को पुलवामा में 10 साल के लिए फील्ड फायरिंग अभ्यास की अनुमति
सीआरपीएफ को पुलवामा में 10 साल के लिए फील्ड फायरिंग अभ्यास की अनुमति


श्रीनगर, 15 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने सीआरपीएफ को पुलवामा ज़िले के ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ लिथपोरा (आरटीसी श्रीनगर) स्थित 100 मीटर बैफल फायरिंग रेंज में समय-समय पर फील्ड फायरिंग अभ्यास करने के लिए अधिकृत किया है।

आदेश के अनुसार युद्धाभ्यास, फील्ड फायरिंग और तोपखाना अभ्यास अधिनियम, 1938 के तहत दी गई यह मंज़ूरी अधिसूचना जारी होने की तारीख से 10 वर्षों तक वैध रहेगी, बशर्ते सभी कानूनी प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता