औरैया के होटल में जुआ खेलते पकड़े गए सात जुआरी
औरैया के होटल में जुआ खेलते पकड़े गए सात जुआरी


पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

औरैया, 24 जुलाई (हि. स.)। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जालौन रोड स्थित रेनबो होटल में बुधवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर सात जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल की दूसरी मंजिल पर बने कमरे नंबर तीन में जुए की बाजी चल रही है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र शाक्य, मनीष सिंह राजपूत, पंकज शाक्य, राहुल शाक्य (सभी निवासी भिंड, मध्यप्रदेश), कुलदीप दीक्षित (तिलक नगर, औरैया), शालू (खानपुर, औरैया) तथा रजत पांडे (सतेश्वर, औरैया) शामिल हैं।

सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से सात मोबाइल फोन, 52 ताश के पत्ते और ₹86,520 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

---------------

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार