अंबिकापुर: ऑनलाइन सट्टेबाज़ी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो मास्टरमाइंड
ऑनलाइन सट्टा केस में गिरफ्तार aatopi


अंबिकापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सट्टेबाज़ी के मास्टरमाइंड अमित मिश्रा उर्फ पहलू और ध्रुविल पटेल को गिरफ्तार कर तीन मामलों का खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपि‍त करोड़ों रुपये के लेनदेन के लिए करीब 60 फर्जी बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक आयुष सिन्हा उर्फ दीप, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केशरी आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने रेड कार्रवाई कर तीनों को मोबाइल ऑपरेट करते पकड़ा और पूछताछ में आरोपितों ने सट्टेबाज़ी की बात कबूल की। उनके कब्जे से कुल 19 मोबाइल फोन, 21 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक और 20 हजार 100 रुपये नगद बरामद किए गए। मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।

सट्टा कारोबार में फर्जी खातों का इस्तेमाल

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपि‍त अमित मिश्रा और उसके साथी जान-पहचान के लोगों के दस्तावेज लेकर उनके नाम से फर्जी बैंक खाता, एटीएम और सिम कार्ड जारी करवा कर उनका उपयोग सट्टे के लेनदेन में करते थे। इस कड़ी में आरोपि‍त ध्रुविल पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आईफोन, कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

साइबर ठगी से जुड़े दो और मामले

दूसरा मामला गगन अग्रवाल नामक युवक से जुड़ा है, जो पहले ही म्यूल अकाउंट (साइबर ठगी में इस्तेमाल बैंक खाता) धारक के रूप में चिन्‍हि‍त था। जांच में पाया गया कि उसका बैंक खाता साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड में इस्तेमाल किया गया था और उसमें 64 हजार 771 ट्रांसफर हुए थे। पूछताछ में गगन ने बताया कि अमित मिश्रा ने ठेकेदारी में काम दिलाने का झांसा देकर उसके दस्तावेज हासिल कर लिए थे।

तीसरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जिसमें साइबर ठगी में शामिल खातों से 25 हजार और 27 हजार 380 का ट्रांजेक्शन हुआ था। जांच में पाया गया कि आरोपि‍त अमित मिश्रा ने कुछ पैसों के बदले लोगों से उनके बैंक खाते लेकर सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए।

आरोपि‍त अमित मिश्रा के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 14 केस

गिरफ्तार आरोपि‍त अमित मिश्रा उर्फ पहलू के खिलाफ पहले से ही 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें जुआ, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और साइबर अपराध से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि वह लंबे समय से संगठित आर्थिक अपराधों में संलिप्त रहा है।

तीनों मामलों में गुरुवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय सट्टा नेटवर्क से भी जुड़ा हो सकता है। जांच जारी है।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने आज खुलासा करते हुए बताया कि, कोतवाली पुलिस, गांधीनगर पुलिस और साइबर सेल के द्वारा आरोपि‍त अमित मिश्रा उर्फ पहलू और ध्रुविल पटेल, जो महाराज गली का रहने वाला है। इनको पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और म्यूल अकाउंट केस में गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से आईफोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह