कठुआ के पृथी चक में नशा तस्करों पर प्रशासन का शिकंजा, नशा तस्करों के मकान पर चला पीला पंजा
Administration tightens its grip on drug smugglers in Prithi Chak of Kathua


कठुआ 24 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ के पृथी चक गांव में जिला प्रशासन ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि नशा बेचने और इसका कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई के दौरान डीसी कठुआ राकेश मिन्हास, तहसीलदार विक्रम शर्मा, और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने नशा तस्करी में लिप्त पाए गए व्यक्तियों के मकानों को पीले पंजे से ध्वस्त कर दिया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने कड़े निर्देश दिए थे और चेतावनी दी थी कि जो लोग युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की इस घिनौनी गतिविधि में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशा करने और बेचने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। नशे की लत ने जिला कठुआ के कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। अब वक्त आ गया है कि समाज के सहयोग से इस नासूर को पूरी तरह खत्म किया जाए। जिला प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है और यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक नशे का जड़ से खात्मा न हो जाए। कठुआ जिला प्रशासन की यह कार्रवाई नशा के विरुद्ध अभियान का हिस्सा है, जो युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया