Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बहरमपुर (मुर्शिदाबाद), 24 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चिंता जताते हुए कहा कि एक समय में चुनाव आयोग एक सम्मानित संस्था मानी जाती थी, लेकिन अब उसकी साख तेजी से गिर रही है और जनता का भरोसा भी चुनाव आयोग पर कम होता जा रहा है।
गुरुवार को मुर्शिदाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधीर चौधरी ने कहा है कि चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा पहले जैसी नहीं रही। अब जनता का विश्वास उस पर धीरे-धीरे उठता जा रहा है।
लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी से उस बयान को लेकर जब सवाल पूछा गया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत में चुनाव चोरी हो रही है' तो अधीर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने यह मुद्दा हाल ही में नहीं उठाया है, बल्कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही वे लगातार और तार्किक रूप से चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने ‘ईगल’ नाम से एक कमेटी का गठन किया है, जो चुनाव आयोग से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को विस्तार से संकलित कर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय