प्रवासी श्रमिक का शव लाने के दौरान हादसा, दो और लोगों की मौत
dead body


नदिया, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत बेलघड़िया दो ग्राम पंचायत के घोरालिया खापड़ा ढांगा निवासी कन्हाई विश्वास (42) महाराष्ट्र के पुणे में एक होटल में काम करते थे। वहीं अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने उनका शव एंबुलेंस से घर लाने का निर्णय लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, नागपुर के पास रास्ते में एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और कन्हाई विश्वास के रिश्तेदार पंकज विश्वास की भी मौत हो गई। शव लाने के क्रम में दो और लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय