Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महोबा, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में बीआरसी में चपरासी के पद पर तैनात युवक ने सगाई के एक माह बाद फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिजनों कोहराम मच गया है। गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद के पनवाड़ी कस्बा के मुहाल जंटपुरा निवासी अनिकेत (23)ने बुधवार की रात घर में फांसी लगा अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिता की 7 साल पहले मौत हो गई थी । मृतक को 2 साल पहले अनुकम्पा पर नौकरी मिली थी और वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। जिसका एक माह पूर्व सगाई हुई थी और शादी की तैयारी चल रही थी। घटना के बाद मृतक की मां सुधा बेसुध है। मृतक के छोटे भाई विक्रम (21) और बहन वंशिता (19) का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी