करंट लगने से साइकिल सवार की मौत
शव को ले जाती पुलिस


खड़दह, 24 जुलाई (हि.स.)। करंट लगने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत खड़दह इलाके की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद अमीन (50) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अमीन खड़दह के केरुलिया साइबन रोड पर साइकिल से कहीं जा रहे थे। उसी समय एक हाई-टेंशन बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया जिसके स्पर्श से मौके पर ही उनकी तड़पते हुए मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग एवं राहड़ा थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंचे तो स्थानीय निवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात से राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ तूफ़ान शुरू हो गया है। इस आपदा के कारण बिजली के तार का एक हिस्सा सड़क पर टूट गया। गुरुवार सुबह घर से निकलते समय मोहम्मद अमीन किसी तरह बिजली के तार की चपेट में आ गए।

निवासियों ने कहा कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी उदासीन हैं। जगह-जगह बिजली के तार खुले पड़े हैं। नतीजतन, ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं। इससे पैदल चलने वालों को हमेशा डर बना रहता है।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा