बिजली के झूलते तार ने ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम
बिजली के झूलते तार ने ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम


मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के उमरिया अयोध्या प्रसाद गांव में बुधवार रात दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। घर में लगे बिजली के बोर्ड से झूल रहे तार को छूने के कारण 6 वर्षीय प्रीति करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

परिजन आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रीति गांव निवासी बलवंत कुमार की पुत्री थी, जो घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा