Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल पलवल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम कुशलीपुर फ्लाईओवर के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन रहराना गांव के पास ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के नजदीक एक युवक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी नरेंद्र खटाना की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई। उसके कैरी बैग से 60 प्रतिबंधित इंजेक्शन और जेब से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर कर्ण सिंह गोदारा की राय के बाद यह पुष्टि हुई कि बरामद इंजेक्शन एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।
टीम इंचार्ज एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसकी कड़ियां जल्द उजागर होंगी। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत की जा रही इस तरह की लगातार कार्रवाइयों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और अभियान लगातार जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग