योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को समय पर दें लाभ, जिनमें काम नहीं उन्हें करें बंद:मनोहर लाल
पानीपत में अधिकारियों की बैठक लेते केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल


पानीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से कहा कि हमें हर स्कीम को सफल बनाना है, जिस स्कीम में कोई काम नही है उसको बंद करवाने के लिए लिखें। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को जिला सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के एजेंडे में शामिल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में बीएसएनएल अधिकारी से जानकारी मांगी, बीएसएनएल व अन्य प्राईवेट कम्पनियों के मुकाबले आम जनता को क्या सहयोग दे रहा है, बीएसएनएल की क्या-क्या स्कीम है। अधिकारी के जवाब से संतुष्ट न होने पर केन्द्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई और कड़े शब्दों में कहा कि अगली बैठक में इसकी पूरी विस्तार से जानकारी लेकर आएं।

केन्द्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि जो युवा बेरोजगार हैं वह स्वरोजगार के लिए वीटा बूथ खोल सकते हैं, इसके लिए उन्हें मुख्य स्थानों पर बूथ के लिए जमीन देखनी होगी। केन्द्रीय मंत्री ने सदस्यों को सुझाव दिया कि वह अपने नजदीक के व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करें और कार्य शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग भी करें ताकि रोजगार मिल सके।

केन्द्रीय मंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ ऐसे परिवार हैं जो बहुत गरीब हैं और वह बीपीएल के लिए पात्र हैं, उनके परिवार पहचान पत्र में गलती से कई--कई गाड़ी चढ़ाई गई हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि इसकी जांच करें और जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही भी करें और पात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज करें।

इस अवसर पर बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना, मेयर कोमल सैनी, कमेटी के सदस्य व पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा