बांकुड़ा और पूर्व बर्दवान में वज्रपात की चपेट में आकर 6 की मौत
बांकुड़ा और पूर्व बर्दवान में वज्रपात की चपेट में आकर 6 की मौत


बांकुड़ा/बर्दवान, 24 जुलाई (हि.स.)। बांकुड़ा और पूर्व बर्दवान जिलों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आकर कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गुरुवार अपराह्न अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने लगी। बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर, उन्दा, इंदास और पात्रसायर थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हुए।

कोतुलपुर थाना अंतर्गत खीरी गांव के निवासी जियाउल हक मोल्ला और असपिया मोल्ला खेत में धान रोपाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें गोगड़ा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जियाउल को मृत घोषित कर दिया जबकि असपिया का इलाज चल रहा है।

पात्रसायर थाना इलाके में काताबन उदयपल्ली स्कूल के पास रहने वाले जीवन घोष पर वज्रपात होने से वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें पहले पात्रसायर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र और फिर विष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होते हुए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ओंदा थाना अंतर्गत कामारकाटा गांव में वज्रपात से नारायण सावार नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इंदास के बंगालचक गांव में शेख इस्माइल की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि बुलटी बागदी नामक महिला घायल हुई हैं।

पूर्व बर्दवान जिले में भी गुरुवार को वज्रपात से दो व्यक्तियों की मौत हुई। माधवडिघी थाना क्षेत्र के सनातन पात्र (60) सुबह पास के गांव आलमपुर के खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ। उन्हें आलमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह आऊसग्राम थाना के भेदिया गांव निवासी संजय हेंब्रम (28) की भी खेत में काम करते वक्त वज्रपात से मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय