उप्र निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद वाराणसी के छोटी पार्टियों की नींद उड़ी
वाराणसी (फाइल फोटो)


लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद वाराणसी के छोटी पार्टियों की नींद उड़ गई है। चुनावों में वोटकटवा माने जाने वाले छोटी पार्टियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बड़ी बैठक की। जिसमें वाराणसी की नवजन क्रांति पार्टी, गांधी एकता पार्टी, समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी, आजाद भारत पार्टी (यूनाइटेड), अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे। वहीं वाराणसी से संचालित कई छोटी पार्टियों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं रहे।

समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी रमेश ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने छोटे राजनीतिक दलों से उनके विवरण, पंजीकरण, राजनीतिक कार्यों की जानकारी मांगी गई। जो पार्टियां बैठक में पहुंची थी, उन्होंने दस्तावेज जमा करा दिए। बाकी पार्टियों से तमाम दस्तावेज के लिए कागजात मांगे गए है।

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की बैठक में प्रदेश के 119 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। जिसमें वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कुल 25 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ही सुनवाई के लिए पहुंचे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र